ब्लॉक स्तरीय चयन ट्रायल में 459 ने दिखाया दम
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए मुनस्यारी, धारचूला और कनालीछीना में आयोजित चयन ट्रायल में 459 खिलाड़ियों ने दम दिखाया। चयन ट्रायल में सफल खिलाड़ियों को आठ अगस्त से होने वाली जिला स्तर पर छात्रवृत्ति के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत विकास खंड स्तरीय चयन ट्रायल मुनस्यारी, धारचूला, कनालीछीना में चयन समिति ने कराए। जोहार खेल मैदान मुनस्यारी में न्याय पंचायत दरकोट, लीलम, सेविला, मदकोट, सिर्तोला, मडलकिया, क्वीटी, नाचनी, बांसबगड़ से 68 बालक, 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम धारचूला में न्याय पंचायत गुंजी, सोसा, दुग्तू, खेत, धारचूला देहात, बरम से 120 बालक, 77 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जीआईसी खेल मैदान कनालीछीना में न्याय पंचायत चमू, मोड़ी, पुखरौड़ा, पाली, देवल, पीपली से 72 बालक, 72 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि चयन ट्रायल में सफल प्रतिभागियों को अंतिम बार जिला स्तरीय ट्रायल में अपनी प्रतिभा दिखानी होगी। चयन ट्रायल में गठित चयन समिति के सदस्यों ने सहयोग किया।