Fri. Nov 22nd, 2024

वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भी खुश नहीं ईशान किशन, बताया किस बात का है मलाल

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दौरे पर अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज को भी अपने नाम किया. दूसरे मुकाबले में मिली 6 विकेट से हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरे मैच को 200 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 2-1 से जीता. इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए किसी एक खिलाड़ी ने निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया तो वह विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन थे. जिनके बल्ले से तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. हालांकि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है.

ईशान किशन को इस वनडे सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. इस दौरान ईशान ने कहा कि मैने जिस तरह से अपनी पारी को फिनिश किया उससे मैं खुश नहीं हूं. मुझे पिच पर समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेलनी चाहिए थी. ईशान किशन ने 3 मैचों में 61.33 के औसत से 184 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.52 का रहा.

प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिलने के बाद ईशान किशन ने कहा कि मैने जो फिनिशिंग दी उससे मैं अधिक खुश नहीं हूं. मुझे बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था. टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों ने भी मुझसे यही कहा था. अगली बार मेरी कोशिश ऐसा ही करने पर होगी ताकि सेट होने के बाद मैं इस तरह से अपना विकेट नहीं गंवाऊं.

शुभमन एक बेहतरीन खिलाड़ी है, उसे खेलता देख मुझे भी आत्मविश्वास मिलता

ईशान किशन ने अपने बयान में आगे शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के अपने अनुभव को लेकर कहा कि वह एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं और मैने देखा है कि वह गेंद को जिस तरह से मिडल करता है उससे मुझे भी आत्मविश्वास मिलता है. इस स्तर पर जीतना काफी महत्वपूर्ण होता है और आपको इन मैचों से काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *