Sat. Nov 16th, 2024

अल्मोड़ा पुलिस ने जीते तीन स्वर्ण सहित 12 पदक

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने प्रादेशिक अंतर जनपदीय प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण सहित 12 पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। महिला वर्ग की पॉवर और वेट लिफ्टिंग में जिले की टीम को प्रदेश भर में तीसरा स्थान मिला है।

पुलिस लाइन रुद्रपुर में बीते 28 से 31 जुलाई तक आयोजित 22वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा पुलिस की टीम ने जिले का मान बढ़ाया है। इस दौरान कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडी बिल्डिंग, आर्म रेसलिंग और पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपर उप निरीक्षक अनवर अहमद और टीम कोच मुख्य आरक्षी इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में महिला आरक्षी ममता खाती ने वेट लिफ्टिंग के 45 किलो भार वर्ग और पॉवर लिफ्टिंग के 52 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

महिला आरक्षी विजेता राणा ने आर्म रेसलिंग के 80 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, पॉवर लिफ्टिंग के 76 किलो भार वर्ग में कांस्य, वेट लिफ्टिंग के 76 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता। महिला आरक्षी मंजू गोस्वामी ने वेट लिफ्टिंग और आर्म रेसलिंग के 50 किलो भार वर्ग में रजत, आरक्षी दीपक दानू ने आर्म रेसलिंग के 65 किलो भार वर्ग में रजत, बॉक्सिंग के 65 किलो भार वर्ग में कांस्य, आरक्षी एहसान अली ने पॉवर लिफ्टिंग के 73 किलो भार वर्ग में कांस्य, महिला आरक्षी रेखा ने पॉवर लिफ्टिंग के 55 किलो भार वर्ग में जबकि आरक्षी सूरज गोबाड़ी ने आर्म रेसलिंग के 100 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जिले और विभाग का नाम रोशन किया है। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु सहित अन्य अधिकारियों ने खुशी जताते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *