Fri. Nov 22nd, 2024

इस महीने के अंत तक खेल महाकुंभ कराने की तैयारी, खिलाड़ियों को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका

खेल विभाग इस बार अगस्त अंत तक खेल महाकुंभ कराने की तैयारी में जुट गया है। अभी तक यह आयोजन नवंबर में कराया जाता था। प्रदेशभर के खिलाड़ियों को हुनर दिखाने के लिए मंच उपलब्ध कराने के मकसद से होने वाले खेल महाकुंभ की तैयारियों के संबंध में सोमवार को युवा कल्याण एवं खेल विभाग निदेशक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की।

निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया, खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस बार मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को मिलने वाली पुरस्कार राशि में भी बढ़ोतरी की जानी है। खेल महाकुंभ के लिए 27 करोड़ का बजट मांगा था। इसमें से 15 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ है। बाकी बजट के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है।

बैठक में संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, सहायक निदेशक सुनील डोभाल, उप निदेशक युवा कल्याण शक्ति सिंह, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *