Sun. May 25th, 2025

उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल प्रतियोगिताएं शुरू

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन के छात्रवृत्ति योजना प्रतियोगिता का खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने शुभारंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षण के साथ सांस्कृतिक, खेलकूद व विभिन्न तरह के क्रियाकलापों से व्यक्तित्व का विकास होता है। प्रधानाचार्य प्रमोद थपलियाल ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि बीते वर्ष की भांति इस बार भी क्षेत्र से अधिक से अधिक प्रतिभागी बेहतर प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त करेंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन 600 मीटर दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें निर्णायक मंडल में जट सिंह चौहान, दाता राम, सीताराम फलोदी, पंकज बलवान, कैलाश नौटियाल, अशोक सजवाण, गजेंद्र सिंह शामिल रहे। इस मौके पर ब्लॉक खेड़ा समन्वयक सत्यकाम पोखरियाल, ओमवीर सिंह सैनी, एचसी विश्वकर्मा, मुकेश शर्मा, दुर्गेश कोठारी, मोहन सजवाण, डीएल शाह, रीमा राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *