Tue. Apr 29th, 2025

ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक; क्रिकेट में एक टीम से खेलेंगे 9 खिलाड़ी, 50 मिनट का होगा फुटबॉल मैच

सीकर राज्य में पांच अगस्त से ग्रामीण/शहरी ओलिंपिक खेल शुरू होंगे। जिले के एक लाख 87 हजार 538 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनमें एक लाख 36 हजार 784 ग्रामीण और 50 हजार 754 खिलाड़ी शहरी ओलिंपिक में भाग लेंगे। इस बार प्रतियोगिता में पिछले साल के मुकाबले 85 हजार ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

पंचायतवार 3400 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। सीकर शहर में चार जोन और 12 क्लस्टर में बांटा कर मैच कराए जाए‍ंगे। ​इसके लिए जिलेभर में 200 से ज्यादा खेल मैदान तैयार किए गए हैं। जिले के स्टेडियम सहित निजी स्कूलों के खेल मैदान में भी प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टी-शर्ट और एक पौधा दिया जाएगा। विभागीय जानकारी के अनुसार मंगलवार तक आठ ब्लॉक में टी-शर्ट बांट दी गई हैं। बुधवार को अन्य चार ब्लॉक में टी-शर्ट बांटी जाएंगी।

प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। वहीं गांव से लेकर शहर तक खिला​िड़यों ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को कलेक्टर सौरभ स्वामी ने वीसी कर प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। इस बार टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में 11 के बजाए 9 खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं, पिछले साल तक मैदान से बाहर गेंद मारने वाले खिलाड़ी को आउट माना जाता था।

इस बार नियमों में बदलाव के चलते मैदान से बाहर गेंद मारने पर आउट नहीं माना जाएगा। साथ ही इस बार फुटबॉल में ज्यादा खिला​िड़यों का रजिस्ट्रेशन होने के कारण मैच 90 मिनट के बजाए 50 मिनट का कराया जाएगा। बास्केटबॉल में 12 खिलाड़ियों की टीम बनेंगी। लेकिन पांच खिलाड़ी खेलेंगे। रस्सा कस्सी का मैच 2 मिनट में पूरा करना होगा। उदयपुर 327923 श्रीगंगानगर 252170 नागौर 250793 भीलवाड़ा 248992 जयपुर 225450 झुंझुनूं 213465 भरतपुर 182504 बीकानेर 178502 जोधपुर 161760 चूरू 149945 सवाईमाधोपुर 148576 पाली 145217 हनुमानगढ़ 145059 सीकर 136784

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *