Sat. Nov 2nd, 2024

चार बार का विजेता अमेरिका नॉकआउट में, पुर्तगाल बाहर

चार बार का विजेता अमेरिका मंगलवार को पुर्तगाल के खिलाफ ग्रुप मुकाबला गोलरहित (0-0) ड्रॉ खेलकर महिला फुटबाल विश्वकप के नॉकआउट चरण में पहुंच गया। वहीं, पुर्तगाल टूर्नामेंट से बाहर हो गया जो इसमें पहली बार खेल रहा था। मौजूदा विजेता अमेरिका को मैच के दौरान गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वे पुर्तगाल की टीम के डिफेंस को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए।  अमेरिकी खिलाड़ी मेगन रेपिनो को गोल करने का मौका मिला और उन्होंने गेंद पर किक लगाई, लेकिन गेंद गोल पोस्ट में नहीं जा पाई। अमेरिकी टीम के कोच वलाटको ने कहा कि हम जानते हैं कि गोल नहीं कर पाए। हम अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। हम अगले दौर में पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड ने चीन को 6-1 से दी शिकस्त
इंग्लैंड ने चीन की टीम को मंगलवार को महिला फुटबाल विश्वकप में 6-1 से शिकस्त देकर अंतिम-16 में जगह बनाई। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक दो गोल लाॅरेन जेम्स (41वां और 65वां मिनट) ने किए। उनके अलावा एलेसिया रूसो (चौथा मिनट), लॉरेन हेंप (26वां मिनट), च्लोए केली (77वां मिनट) और रेचल डैली (84वां मिनट) ने एक-एक गोल दागा। चीन के लिए एकमात्र गोल वांग शुआंग ने 57वं मिनट में पेनाल्टी पर किया।

नीदरलैंड ने वियतनाम को 7-0 से हराया
नीदरलैंड ने पहले हाफ में 15 मिनट के अंदर चार गोल करके वियतनाम को 7-0 से हरा दिया। इसी के साथ नीदरलैंड ग्रुप-ई में शीर्ष स्थान पर रहा। नीदरलैंड की ओर से एस्मी ब्रग्ट्स (18वां और 57वां मिनट) और जिल रूर्ड (23वां और 83वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे जबकि लेइकी मर्टेंस (आठवां मिनट), कात्जा स्नोइस (11वां मिनट) और डेनियली वान डि डोंक (45वां मिनट) ने एक-एक गोल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *