बाल रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा
दून अस्पताल के बाल रोग विभाग में इन दिनों डॉक्टरों के बीच विवाद चल रहा है। डॉक्टर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि इस्तीफे का कारण निजी बताया है। बाल रोग विभाग की ओर से इस इस्तीफे को प्राचार्य को सौंप दिया गया है। दरअसल डॉ. राजन मोहन अस्पताल में कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत थे। उनकी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में परमानेंट पद पर नियुक्ति हो गई थी, लेकिन उन्होंने वहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। बताया जा रहा है कि शहर में डॉ. राजन का अस्पताल बना है, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि बाल रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के बीच विवाद की स्थिति है। इस विवाद को लेकर सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने एक मीटिंग कर दोनों पक्षों की बात सुनीं थी। वहीं डॉ. आशुतोष का कहना है कि अभी उन्हें डॉ. राजन का इस्तीफा मिला नहीं है।