रेल परियोजना प्रभावितों की समस्याएं जल्द हल करें अधिकारी
नरेंद्रनगर (टिहरी)। तहसील सभागार में डीएम मयूर दीक्षित ने तहसील और कोषागार आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी ने यहां विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने और मरीजों अस्पताल से ही दवाइयां देने के निर्देश दिए। उसके बाद डीएम ने यहां चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान गजेंद्र राणा ने सूरजकुंड पेयजल योजना का एकीकरण करने, जीआईसी पावकी देवी में गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति की मांग की।
रेल परियोजना प्रभावित विमला देवी और विकास रयाल ने कहा कि अधिकारी फोन सुनने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने रेल परियोजना निर्माण से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। बैठक में एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, सीएमएस डा. अनिल कुमार, कोषाधिकारी दीपिका चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशुतोष जोशी आदि मौजूद थे