Fri. Nov 22nd, 2024

शार्दुल ठाकुर ने युजवेंद्र चहल को लेकर दी प्रतिक्रिया, पढ़ें वनडे सीरीज में जगह न मिलने को लेकर क्या कहा

भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया. इससे पहले टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी. अब टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारत ने वनडे सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी थी. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने चहल को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि चहल बेहतरीन गेंदबाज हैं और टीम के लिए कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन पर एक सीरीज में न खेलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

शार्दुल ने चहल की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ”हमारी बेंच स्ट्रेंथ काफी अच्छी है. ऐसा कई बार होता है कि कोई खिलाड़ी एक सीरीज में नहीं खेले या कुछ मैचों में नहीं खेले. लेकिन युजवेंद्र चहल काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने खुद को साबित किया है. अगर वे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं तो यह मैनेजमेंट का फैसला है. मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं.”

उन्होंने चहल को लेकर कहा, ”वे जिस तरह के खिलाड़ी हैं, जब भी खेलेंगे, अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वे हमेशा विकेट लेते हैं. उनका योगदान टीम की सफलता में अहम रहात है. मुझे नहीं लगता है कि एक सीरीज में नहीं खेलने से उनका आत्मविश्वास कम होगा या मनोबल टूटेगा. वे भारत के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस कर चुके हैं.”

गौरतलब है कि चहल का टी20 के साथ-साथ वनडे फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक खेली 69 वनडे पारियों में 121 विकेट झटके हैं. चहल ने इस दौरान 5 बार चार-चार विकेट लिए हैं. वे 74 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 91 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 2 बार चार-चार विकेट ले चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *