Sat. Nov 16th, 2024

समस्याएं लाए, समाधान लेकर गए फरियादी

काशीपुर। रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला सभागार में जिलाधिकारी उदय राज सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया है। इस दौरान तहसील दिवस में सड़क, बिजली, सिंचाई, भू-कटाव, अतिक्रमण, जमीनी विवाद, पीएम आवास योजना में आवास आदि से संबंधित 156 शिकायतें व मांग पत्र आए। अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि 15 दिन के पश्चात प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई की विभागवार समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्याओं का निस्तारण कर फरियादियों को अवगत कराएं। तहसील के रजिस्टार कानूनगो राकेश कुमार ने मालवा फार्म निवासी 10 और विशाल नगर निवासी 12 लोगों को आपदा राहत में 5-5 हजार रुपये का चेक दिए। इस दौरान सिंचाई विभाग, पंचायत राज, पूर्ति विभाग, आयुर्वेदिक, आंचल दूध, सहकारिता, पशुपालन, ग्राम विकास, उद्यान विभाग, होम्योपैथिक और स्वयं सहायता समूह के स्टाॅल भी लगाए गए।
भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी व बलजिंदर सिंह संधु ने बहला नदी का किनारा टूटा होने से मालवा फार्म व कुआंखेड़ा के खेतों में पानी भरने से खड़ी फसल खराब होने की शिकायत की। डीएम ने सिंचाई विभाग काशीपुर खंड को नदी कटाव रोकने का निर्देश दिया।

किसान विकास क्लब अध्यक्ष अरुण शर्मा ने जसपुर के गंगापुर विद्युत वितरण खंड की हाईटेंशन लाइन जीर्णशीर्ण अवस्था में होने से खतरा बना हुआ है। डीएम ने बिजली विभाग को कार्रवाही करने के निर्देश दिए।
– आदर्श नगर कुंडेश्वरी निवासी कैप्टन बचन सिह नेगी, रमेश बेलवाल ने कॉलोनी में जलभराव व सड़क निर्माण और अघोषित बिजली कटौती की शिकायत की। डीएम ने सबंधित अधिकारियों से समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।

पार्षद अनिल कुमार तोमर ने जिलाधिकारी से गोविषाण टीले में घूम रहे तेंदुए से नागरिकों को जान का खतरा बताकर पकड़वाने की मांग की। डीएम ने वन को विभाग को तेंदुए को पकड़ कर वन में छोड़ने के निर्देश दिए। यह रहे मौजूद
तहसील दिवस में तहसीलदार युसूफ अली, एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, खिलेंद्र चौधरी, सीमा चौहान, डॉ.आशुतोष भट्ट, केएल सागर, पवन कुमार, डॉ. कमलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह जीना, पुष्कर बिष्ट आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *