अल्मोड़ा में ईको टूरिज्म से बढ़ेंगी पर्यटन गतिविधियां
अल्मोड़ा। जिले में ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। इसके तहत जिले में नए ट्रैक विकसित करने होंगे, यह बात डीएम विनीत तोमर ने ईको टूरिज्म समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि दूनागिरी उद्यान में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बर्ड वाचिंग आदि गतिविधियों को बढ़ाना होगा।
बुधवार को डीएम तोमर ने बैठक में कहा कि दूनागिरी-कुकुछीना-महावतार बाबा गुफा ट्रैकिंग रूट विकास किया जाएगा। इसके अलावा कुकुरछीना-पांडवखोली ट्रैक भी विकसित होगा। उन्होंने पर्यटन और वन विभाग को इसकी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूनागिरी राजकीय उद्यान के 102 हेक्टेयर क्षेत्र में कैंपिंग, ईको औद्यानिकी, स्टार गेजिंग का विकास होगा। इससे यहां बर्ड वाचिंग सहित अन्य पर्यटन गतिविधियां विकसित होंगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
उन्होंने कोसी-कौसानी साईकिलिंग ट्रैक को धरातल पर उतारने के लिए इसका जल्द सर्वे करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, डीएफओ सिविल सोयम ध्रुव मर्तोलिया, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे