Sun. Nov 17th, 2024

दुग्ध संघ प्रबंधन समिति बहाल, अध्यक्ष ने पदभार संभाला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दुग्ध संघ प्रबंधन समिति फिर से चर्चाओं में है। दुग्ध विकास निदेशालय के अल्पमत का हवाला देकर समिति को भंग करने के आदेश पर न्यायालय से रोक लगने के बाद दुग्ध संघ प्रबंधन समिति की अध्यक्ष नीमा देवी ने फिर से कार्यभार संभाल लिया है। बुधवार को उन्होंने दुग्ध संघ पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया है।  अल्मोड़ा दुग्ध संघ प्रबंधन समिति पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगने पर निदेशालय स्तर से हुई जांच के बाद बीते 31 जनवरी को निलंबित किया गया था। तब प्रबंधन समिति ने इस फैसले के खिलाफ न्यायालय की शरण ली तो फिर से वह अस्तित्व में आई लेकिन 18 मई को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के आरोप सिद्ध मानते हुए निदेशक ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी और उपाध्यक्ष नीमा देवी को अध्यक्ष बनाया गया।

इसी बीच दुग्ध समितियों का कार्यकाल समाप्त होने, सदस्यों के त्यागपत्र देने या अन्य कारणों से प्रबंधन समिति के अल्पमत में होने का हवाला देते हुए निदेशक ने बीते 13 जुलाई को इसे भंग करने के आदेश जारी किए थे। तब एसडीएम को प्रशासक नियुक्त किया गया। निदेशालय के इस फैसले के विरुद्ध अध्यक्ष नीमा देवी ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने निदेशालय के फैसले पर रोक लगाते हुए प्रबंधन समिति को बहाल करने के आदेश जारी किए। आदेश मिलने के बाद बुधवार को अध्यक्ष नीमा देवी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया है। एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि प्रबंधन समिति की अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। न्यायालय ने इसके आदेश जारी किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *