Tue. Apr 29th, 2025

पीटीईटी : कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि आज

सीकर | पीटीईटी – 2023 के तहत 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड व दो वर्षीय बीएड के चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों को 22 हजार रु. ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 अगस्त निर्धारित थी। वहीं संबंधित कॉलेज में तीन अगस्त तक रिपोर्टिंग करनी होगी। अपवर्ड मूवमेंट के लिए अभ्यर्थी 4 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा समन्वयक मनोज पंड्या ने बताया कि कॉलेज में एडमिशन लिए बिना अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। यदि किसी को अभी पहली प्राथमिकता का कॉलेज अलॉट हुआ है, उससे अपवर्ड मूवमेंट नहीं दिया जाएगा। अपवर्ड मूवमेंट में नया कॉलेज मिलने पर फिर से फीस भरने की जरूरत नहीं होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *