सीकर में इनकम टैक्स व जीएसटी की कार्रवाई
सीकर | जयपुर जीएसटी व इनकम टेक्स की टीम ने बुधवार को सीकर में कई जगहों पर कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे। सर्वे टीम की कार्रवाई देर रात तक जारी रही। सूत्रों के मुताबिक सीकर शहर में बुधवार को सुबह करीब 11 बजे पुलिस जाब्ते के साथ इनकम टेक्स की टीम पहुंची।
टीम ने एक संस्थान पर सर्वे शुरू कर दिया। इस दौरान स्टाफ को रोक दिया गया। टीम संस्थान से जुड़े दस्तावेज खंगालने में जुटी रही। दोपहर करीब एक बजे बाजार में एक कारोबारी पर जीएसटी की टीम सर्वे के लिए पहुंच गई। टेक्स और कारोबार पर नजर रखने वाले विभागों की टीम द्वारा एक ही दिन में शहर में अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया।