Fri. Nov 22nd, 2024

एनआईटी में बीटेक के 81 फीसदी छात्रों को मिला प्लेसमेंट

श्रीनगर। एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड में बीटेक के 81 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिल गया है। बीटेक के 27 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठानों में इंटर्नशिप मिली है। वहीं एमटेक में इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि नए शिक्षण सत्र में संस्थान प्रशासन ने छात्रों का प्लेसमेंट लक्ष्य 90 फीसदी रखा गया है।
एनआईटी उत्तराखंड में बीटेक में 78 छात्र-छात्राओं में 81 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 8.2 लाख प्रतिवर्ष से 18 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज पाने वाले 90.91 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हैं। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 15.3 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज और 19 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज के साथ 89.47 फीसदी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 9.3 लाख से 21 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज में 84.21 प्रतिशत, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 6.9 लाख से 9 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज में 72.22 प्रतिशत, सिविल इंजीनियरिंग में 6.5 लाख से 7.5 लाख के पैकेज में 63.64 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला है।

इनमें 14 छात्र-छात्राओं को 18 लाख से अधिक का सालाना पैकेज प्राप्त हुआ है। एमटेक में इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में शत प्रतिशत छात्रों ने प्लेसमेंट हासिल किया है।

संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि छात्रों के प्लेसमेंट में बीटेक में 10 प्रतिशत और एमटेक में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। छात्रों को प्लेसमेंट देने वाली 60 कंपनियों में पीएसयू, आईटी, कोर व 8 एडुटेक कंपनियां शामिल रही। पीएचडी के पांच छात्रों ने सरकारी उपक्रमों और प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *