Mon. Apr 28th, 2025

जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से लिया फीडबैक

बाड़मेर शहरी क्षेत्र ही नहीं दुरुस्त ग्रामीण इलाकों व अंतिम छोर पर बसी ढाणियों में नल से जल पहुंचने के कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाए। बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने यह बात बुधवार को जल और स्वच्छता मिशन की बैठक में कही।

जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल संबंध के लिए स्वीकृतियां एवं निविदा कार्य आदेशों की स्थिति पर चर्चा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता भरत सिंह ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार बाड़मेर जिले में कुल 2452 ग्राम हैं। जल जीवन मिशन के तहत 2080 ग्राम वृहद पेयजल योजनाओं से एवं 369 ग्राम ओटीएमपी में लाभांवित किया जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा- जल जीवन मिशन के तहत 224 योजनाओं की 369 गांवों के लिए 594.26 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई हैं जिसमें 224 योजनाओं की 369 गांवों की तकनीकी स्वीकृति जारी हो चुकी हैं।

तथा 224 योेजनाओं (369 गांव) की निविदा जारी हो चुकी हैं। 343 गांवों के कार्य आदेश जारी हो चुके हैं तथा 211 योजनाओं (338 गांव) पर कार्य शुरू हो चुका हैं। शेष रहे समस्त कार्य आदेश शीघ्र जारी करवाने के लिए जिला कलेक्टर की ओर से निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 120 गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 100 प्रतिशत एफएचटीसी का कार्य पूर्ण हो गया हैं। राजकीय विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत भवन में नल कनेक्शन के कार्यों पर चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र पुरोहित, पोकरण परियोजना के अधीक्षण अभियंता लिच्छु राम, हिमांशु गोविल, अधिशासी अभियंता पवन परिहार, दीपाराम, जगदीश राजपुरोहित, जयराम दास, सतवीर यादव, रोशन लाल माथुर, चतराराम, बिजेंद्र मीणा और आई ई सी कॉर्डिनेटर अशोक सिंह और अमृत बोहरा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *