शिविर में नहीं पहुंचे पीएमजीएसवाई और लघु सिंचाई विभाग के अफसर
कोटी कनसार गांव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पीएमजीएसवाई और लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। वहीं जल संस्थान की ओर से एसडीओ और जेई की जगह फिटर के पहुंचने पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविरों को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। एसडीएम युक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में इसका नजारा दिखा। एसडीएम ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं।
शिविर में ग्राम प्रधान राहुल पुन ने सीवर लाइन, बारात घर और छतरी खेड़ा में सड़क निर्माण की मांग की। बीती नौ जुलाई को अतिवृष्टि से हुए नुकसान के बारे में भी ग्रामीणों ने एसडीएम को अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि आपदा से जीआईसी खरोड़ा के भवन को भारी नुकसान पहुंचा।
सेब के बगीचें, सिंचाई गूल, हौज, सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा। शिविर में लोगों ने आपदा, लोनिवि, राजस्व, पीएमजीएसवाई, लघु सिंचाई विभाग से संबंधित कुल 16 शिकायतें दर्ज की गई। एसडीएम ने संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
एसडीएम ने ग्राम पंचायत में चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। राजस्व उपनिरीक्षक को वन पंचायत की भूमि का सीमांकन करने के निर्देश दिए। राजकीय इंटर कॉलेज कोटी कनासर, प्राथमिक विद्यालय कोटी का भी निरीक्षण किया।
सिलीखड्ड कुनैन मोटर और जीआईसी खरोड़ा की बदहाल स्थिति को भी देखा। उन्होंने बताया कि समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार चकराता सुशीला कोठियाल, नायब तहसीलदार केडी जोशी, लोनिवि खंड चकराता के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य लक्ष्मी सिमल्टी, सहायक विकास अधिकारी राजेश नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे