गदरपुर कॉलेज के लिए धरमपुर विजयपुर में तलाशें जमीन : डीएम
रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह ने 13 जिले 13 डेस्टीनेशन में शुमार बौर जलाशय और गूलरभोज क्षेत्र की समस्याओं की समीक्षा की। बृहस्पतिवार को जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने कहा कि वन क्षेत्र में आने वाले 10 गांवों की एक ही सड़क से जुड़ाव होने से वनों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा और अतिक्रमण की संभावना भी नहीं रहेगी।
उन्होंने गदरपुर में महाविद्यालय की स्थापना के लिए धरमपुर-विजय नगर में जगह चिह्नित करने का सुझाव दिया। गदरपुर बाईपास में अंडरपास व सर्विस लेन की सफाई कराने, गूलरभोज नगर पंचायत का ड्रेनेज सिस्टम सही कराने, सकैनिया मंदिर परिसर में संचालित पुलिस चौकी के लिए भूमि चिह्नित करने की मांग की।
डीएम ने वन विभाग को कोपा बसंता, कोपा मुनस्यारी क्षेत्र में पुलिया निर्माण तथा 10 गांवों को एक ही रास्ता बनाने केे लिए संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर तैयार डीपीआर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को महाविद्यालय के लिए धरमपुर-विजयपुर में भूमि तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को गदरपुर बाईपास में अंडरपास तथा सर्विस लेन की सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। वहां पर दिनेशपुर नगर पंचायत चेयरमैन सीमा सरकार, सीडीओ विशाल मिश्रा, अनादि निरंजन, योगेश पानू, हिमांशु सरकार सहित अनेक मौजूद रहे।