पर्यटन अधिकारी का वेतन रोका, नगर आयुक्त से मांगा स्पष्टीकरण
पौड़ी। कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को डीएम ने सीएम की घोषणा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने जिला पर्यटन विकास अधिकारी के अगस्त माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा शिक्षा व उरेडा विभाग के अधिकारियों को देरी से पहुंचने पर नोटिस देने व कोटद्वार में स्ट्रीट लाइट के छोटे-छोटे कार्याें में लेट-लतीफी पर नगर आयुक्त का स्पष्टीकरण मांगा।
सीएम घोषणा की समीक्षा बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने विभागीय स्तर पर कार्याें की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को घोषणाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। सीएम की घोषणाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए डिग्री कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश भी दिए। बताया गया कि जुलाई 2023 तक 251 घोषणाओं में से 107 की पूरे हुए हैं। डीएम ने ग्रामीण निर्माण विभाग व शहरी विकास विभाग को मधुवन होटल के पास की पार्किंग को मैकेनिकल पार्किंग के रूप में प्रस्तावित करने, सीडीओ कार्यालय पार्किंग स्थल को मल्टीस्टोरी के रूप में विकसित करने, कोटद्वार को कण्वाश्रम नगरी का बड़ा रूप देने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने आदि के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम मोहम्मद मिशम, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन कुमार, एसडीएम सदर मुक्ता मिश्रा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर आदि मौजूद रहे