एसडीएम ने दिए अतिक्रमण चिह्नित करने के निर्देश
बड़कोट। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर यमुनोत्री हाईवे सहित अन्य मोटर मार्गों के किनारे अतिक्रमण के चिह्नीकरण के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राजस्व विभाग, वन, लोनिवि व राजमार्ग निर्माण खंड की टीमें भी गठित कर दी गई हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण को चिह्नित कर रिपोर्ट देंगे। यमुनोत्री हाईवे सहित अन्य मोटर मार्ग अतिक्रमण की चपेट में हैं। कई रसूखदार लोगों ने हाईवे किनारे होटल तक बना दिए हैं। हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को ऐसे अतिक्रमण के चह्ननीकरण के निर्देश। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण चिह्नित कर रिपोर्ट देंगे। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी और उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न ही किसी के साथ भेदभाव किया जाएगा। पहले एक सप्ताह तक राजमार्ग, जिला मार्ग व मुख्य मार्गों पर यह अभियान चलेगा। इधर, प्रशासन के अतिक्रमण के खिलाफ चिह्नीकरण अभियान की घोषणा से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप है। यहां प्रतिकर भुगतान के बावजूद नाप भूमि, पट्टे की आड़ में अवैध ढंग से कच्चा-पक्का होटल व ढाबों का निर्माण कार्य किया जा रहा है तो कहीं गतिमान है