तीन डाक्टर मिलकर संभालेंगे सामान्य चिकित्सा की ओपीडी
जिला अस्पताल में फिजिशियन के सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था तैयार की है। अब तीन मेडिकल अफसर मिलकर सामान्य चिकित्सा की ओपीडी संभालेंगे। जिला महिला अस्पताल से एक अनुभवी मेडिकल अफसर को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं जिला अस्पताल में तैनात एक मेडिकल अफसर को जिला महिला अस्पताल में अटैच किया गया है। तीनों मेडिकल अफसर आज (शुक्रवार) से एक साथ ओपीडी में मरीज देखेंगे। 31 जुलाई को जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन सेवानिवृत्त हो गए थे। उसके बाद से ओपीडी का पूरा भार वरिष्ठ मेडिकल अफसर डॉ. रामप्रकाश पर आ गया है, हालांकि दूसरे मेडिकल अफसर डॉ. विकास दीप भी मरीज देख रहे। डॉ. रामप्रकाश अकेले ओपीडी में करीब 150 मरीज रोज देख रहे हैं। जिला अस्पताल में सबसे अधिक ओपीडी सामान्य चिकित्सा की रहती है। सीएमओ ने ओपीडी में मरीजों की संख्या को देखते हुए दो अस्पतालों के चिकित्सकों को इधर उधर कर व्यवस्था तैयार की है। जिला महिला अस्पताल की मेडिकल अफसर डॉ. स्वाति वर्मा को जिला अस्पताल में अटैच किया गया है। डॉ. स्वाति वर्मा हाल में एम्स से ट्रामा और मेडिसिन में दो वर्ष का कोर्स किया था। वहीं जिला अस्पताल की मेडिकल अफसर डॉ. निकिता धस्माणा को जिला महिला अस्पताल भेजा गया है। वह महिला एवं प्रसूति रोग की ओपीडी में सेवाएं देने की इच्छुक है। सामान्य चिकित्सा ओपीडी के सुचारू रूप से संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है। दो मेडिकल अफसर को जिला और महिला अस्पताल में अटैच किया गया है। जिला अस्पताल में एक और मेडिकल अफसर सामान्य चिकित्सा की ओपीडी में मरीज देखेगी। मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।