Sat. Nov 16th, 2024

पीसीबी ने जिले के 78 होटल को थमाया नोटिस

काशीपुर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले में बिना सहमति के चल रहे 78 होटल के विरुद्ध बंदी की कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए हैं। विभाग के मुताबिक जिले में लगभग 185 छोटे-बड़े होटल संचालित होते हैं। कई होटल संचालकों ने उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) में आवेदन कर सहमति ले ली है। पीसीबी के निरीक्षण में सामने आया कि अब भी जिले के लगभग 78 छोटे होटल ने कई बार नोटिस मिलने के बाद भी सहमति लेने के लिए आवेदन नहीं किया है। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया विभाग की ओर से जारी नोटिस के बाद भी होटल की ओर से सहमति लेने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है। वर्ष 2019-20 में पीसीबी ने होटल व्यवसाय को गैर औद्योगिक श्रेणी में रखा था। इसके लिए होटल संचालकों को पीसीबी के मानकों का पालन करना था। इसमें एसटीपी प्लांट समेत अन्य मानक तय किए गए थे। पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद जवाब नहीं देने पर 78 होटलको चिह्नित किया गया है। अब ऐसे होटलों को बंद करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन होटलों की सूची बनाकर पीसीबी मुख्यालय भी भेजी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *