युद्ध स्तर पर करें हर घर नल से जल उपलब्ध कराने का कार्य
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाए। लापरवाही किसी भी हालत में सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि हर घर नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य जनवरी 2024 रखा गया है। जिसके तहत अभी तक 74 प्रतिशत कार्य हो चुका है। जिलाधिकारी ने इस पर कहा कि निर्धारित लक्ष्य के हिसाब से कार्य की प्रगति धीमी है। जिसमें तेजी लाई जाए।
बैठक में जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने ब्रह्मपुरजट, रावली महदूद, भूरनी फतेहपुर, मोलना गांव आदि में भूमि संबंधी कुछ दिक्कत आने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को फोन पर जमीन दिलवाने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को बिजली की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। भगवानपुर के फॉरेस्ट गांव सिकरोड़ा में योजना की अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जल निगम के एसई एम मुश्तफा, जल संस्थान के जितेंद्र देव, यशवीर मल, जल निगम अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे