Sun. Nov 17th, 2024

राष्ट्रीय खेलों के लिए सीएस की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित, प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

प्रदेश में अगले साल होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित की गई है। कमेटी में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभिन्न विभागों के सचिव बतौर सदस्य के रूप में शामिल होंगे। कैबिनेट में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जो खेलों से संबंधित मसले पर तत्काल निर्णय ले सकेगी। कैबिनेट में आए प्रस्ताव में कहा गया कि प्रदेश में अगले साल पहली बार राष्ट्रीय खेल होने हैं। जिसकी मेजबानी राज्य के लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन एवं समापन समारोह को और भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
खेलों के आयोजन को लेकर हाईपावर कमेटी गठित करने का उद्देश्य यह है कि खेलों के आयोजन के लिए जिन उपकरणों की जरूरत है, विशेषकर जिन्हें विदेशों से आयात किया जाना है। उसकी खरीद की प्रक्रिया तत्काल शुरू की जाए। इसमें अधिक समय लगता है। खेलों के आयोजन से दो महीने पहले सभी उपकरण उपलब्ध हो सकें। इसके लिए कमेटी गठित की गई है।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित होने वाली हाईपावर कमेटी में खेल आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया गया है। कमेटी अन्य अधिकारियों को भी तात्कालिक आवश्यकता के अनुसार विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित कर सकेंगी। कमेटी को इसके लिए अधिकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *