वन अधिकारियों ने मिट्टी के नमूने लिए
जसपुर। यूपी के अमानगढ़ रेंज में प्रदेश के वन विभाग के अधिकारियों एवं फोरेेंसिक टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर साक्ष्य का संकलन करते हुए मिट्टी के नमूने लिए। दो सप्ताह पूर्व चार कुख्यात तस्करों को बाघ की खाल और हड्डी के साथ गिरफ्तार किया था। एसटीएफ और तराई पूर्वी वन प्रभाग की एक टीम ने खटीमा टोल प्लाजा से 22 जुलाई को कार सवार कृष्ण कुमार निवासी बगीचा, गजेन्द्र सिंह, संजय कुमार व हरीश कुमार निवासीगण गोठी कालिका, थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़ को एक बाघ की खाल और 15 किलो बाघ की हड्डी के साथ गिरफ्तार किया था।
विवेचक उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संतोष पंत ने बताया कि जांच के दौरान अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के ढ़ेरी में रहने वाले वन गुर्जर शमशाद उर्फ़ बाबू का नाम भी सामने आया। 27 जुलाई को पूछताछ में शमशाद ने बताया कि उसने अपने साथियों के मदद से अमानगढ़ रेंज में बाघों के अंगों को दफनाया है। इसी क्रम में टीम अमानगढ़ पहुंची। उन्होंने आरोपियों की निशानदेही पर बताए गए स्थानों से साक्ष्य संकलन करते हुए मिट्टी का सेंपल लिए