आईटीआई में प्रवेश के लिए बढ़ी तिथि, 10 तक प्रवेश ले सकेंगे विद्यार्थी
अल्मोड़ा। जिले में संचालित आईटी संस्थानों में विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 10 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से प्रवेश लेने से वंचित विद्यार्थियों को राहत पहुंचाते हुए यह निर्णय लिया गया है। बीते दो अगस्त से वरीयता सूची जारी होने के बाद से अल्मोड़ा, सोमेश्वर, मछोड़, रानीखेत, स्याल्दे, खूंट समेत अन्य आईटीआई संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। एक सप्ताह बाद भी कई संस्थानों में ट्रेड के सापेक्ष विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है। जिले में कई ग्रामीण सड़कें बंद होने और मौसम का साथ न मिलने से विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हैं। ऐसे में परिषद ने विद्यार्थियों को राहत देने के लिए प्रवेश तिथि 10 अगस्त तक बढ़ाई है। फलसीमा आईटीआई के प्रधानाचार्य उदय राज ने बताया कि अभी तक संस्थान में प्रवेश नहीं ले सके विद्यार्थियों को एक मौका दिया गया है।