Sun. Nov 17th, 2024

एम्स में स्पाइन एंडोस्कोपी एंड एडवांस पेन इंटरवेंशन कार्यशाला शुरू

एम्स के डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थीसिया के तत्वावधान में स्पाइन एंडोस्कोपी एंड एडवांस पेन इंटरवेंशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से जुटे विशेषज्ञों ने व्याख्यानमाला और डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

दो दिवसीय कार्यशाला में मंगलवार को विभिन्न मेडिकल संस्थानों के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के पहले दिन केडेवेरिक वर्कशॉप में एंडोस्कोपी, डेसेक्टोमी, काइफोप्लास्टी, भाटिब्रो प्लास्टी, इंस्ट्राथिकल ड्रग डिलीवरी सिस्टम एंड न्यूरो मॉड्यूलेशन का प्रदर्शन किया गया। जिसमें एनेस्थीसिया विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. वाईएस पयाल ने संबंधित विषय पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति के सचिव डाॅ. अजीत कुमार ने प्रतिभागियों को क्रोनिक पेन के संबंध में जानकारी दी। अन्य विशेषज्ञों ने अनेक तरह के क्रोनिक पेन के विषय पर विचार प्रस्तुत किए।

इंडियन सोसायटी ऑफ पेन क्लिनिशियन्स के सचिव डाॅ. अनुराग अग्रवाल ने काइफोप्लास्टी व भाटिब्रो प्लास्टी, डाॅ. रविशंकर ने न्यूरो मॉड्यूलेशन, डाॅ. मनीष राज ने स्पाइन इंडोस्कोपी और एम्स दिल्ली के डाॅ. पुनीत खन्ना ने इंस्ट्राथिकल ड्रग डिलीवरी सिस्टम फॉर क्रॉनिक पेन मैनेजमेंट विषय पर व्याख्यान दिया। वर्कशॉप में डाॅ. नीतिका गोयल, डॉ. अंकिता केबी, डॉ. नेहा कटोर, डॉ. समृद्धि नंदा, डॉ. आचका जुबरी आदि विशेषज्ञों ने भी विचार रखे। इस मौके पर डॉ. सुशील जायसवाल, डॉ. प्रवीन तलवार, प्रो. संजीव मित्तल, प्रो. शैलेंद्र हांडू, बांग्लादेश से डॉ. मोहम्मद नूर आलम, नेपाल से डॉ. जयप्रकाश ठाकुर, अभिषेक मोडनवाल, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *