पोस्टर प्रतियोगिता में रेणू और क्विज में मनीदीपा बनीं विजेता
विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत एम्स में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पोस्टर प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान से जुड़ी जानकारियां दी गई।
विश्व स्तनपान सप्ताह पर एम्स के नियोनेटोलाॅजी विभाग और काॅलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। स्त्री रोग वार्ड में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बिंदुजा बाॅस के नेतृत्व में स्तनपान की भ्रांतियां विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। वहीं, पीजी और नर्सिंग छात्राओं की नवजात शिशुओं की देखभाल विषय पर क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। सप्ताह के अंतिम दिन एम्स के मिनी ऑडिटोरियम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में नीकू वार्ड की नर्सिंग ऑफिसर रेणू और रजनी और कार्डियोलाॅजी विभाग के डाॅ. अभिमन्यु, पीजी क्विज में मनीदीपा और कमल जोशी, नर्सिंग क्विज में चंद्र सैन और दिनेश शर्मा सहित नुक्कड़ नाटक में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि नवजात बच्चे के लिए मां का दूध स्वास्थ्यवर्धक गुणों से भरपूर होता है। मां के दूध में रोगों के लड़ने की भरपूर क्षमता होती है। नवजात शिशु के संपूर्ण विकास के लिए मां का दूध आवश्यक है। नियोनेटोलाॅजी विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीपर्णा बासु ने स्तनपान की महत्ता बताई। इस मौके पर प्रो. शैलेंद्र हांडू, डाॅ. सुमन चौरसिया, डाॅ. जेवियर वेलियर, डाॅ. पूनम सिंह, डाॅ. मयंक प्रियदर्शी, रूपिंद्र देओल, कल्पना मीणा, वंदना आदि मौजूद रहे।