टाइल्स व्यापारियों ने अवैध निर्माण हटाना किया शुरू
रुद्रपुर। प्रीत विहार में अवैध निर्माण कर टाइल्स का कारोबार करने वालों को डीडीए ने मोहलत देने से इनकार कर दिया। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण नहीं हटाने पर ढहाने की हिदायत दी थी। इसके बाद व्यापारियों ने खुद ही निर्माण हटाते हुए सामान समेटना शुरू कर दिया है। चार अगस्त को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ प्रीत विहार के टाइल्स बाजार में छापा मारा था। उन्होंने डीडीए को अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे। यहां 11 दुकान और एक वर्कशॉप टिनशेड पर बनी हुई हैं। प्राधिकरण उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल ने बताया कि व्यापारियों ने टिनशेड हटाने शुरू कर दिए हैं। जो निर्माण नहीं हटाए जाएंगे, उन्हें ध्वस्त किया जाएगा।