बैगुल और कैलाश नदी के मुहाने पर एल्डिको सिडकुल
सितारगंज। औद्योगिक क्षेत्र में बैगुल और कैलाश नदी कटाव कर रही हैं। इससे एल्डिको सिडकुल क्षेत्र नदियों के मुहाने पर आ गया है। एल्डिको कंपनी का अंडरग्राउंड पंपिंग सेट के नदी में समाने के साथ ही पांच विद्युत पोल और जंगल के कई पेड़ भी धराशायी हो गए। एसडीएम ने सिडकुल और सिंचाई विभाग की टीम के साथ नदियों से हो कटाव का निरीक्षण किया और ईई सिंचाई को ट्रांसपोर्ट हब को बचाने के लिए तत्काल बाढ़ सुरक्षा कार्य कराने के निर्देश दिए। सिडकुल के आरएम रविंद्र कुमार ने जुलाई में एसडीएम तुषार सैनी को पत्र लिखकर बैगुल और कैलाश नदी से हो रहे भूमि कटाव से फैक्टरियों को खतरा बताते हुए इसके रोकथाम की मांग की थी। इस पर सोमवार को एसडीएम तुषार सैनी ने सिडकुल के आरएम रविंद्र कुमार और सिंचाई विभाग के ईई बीसी नैनवाल के साथ नदियों से हो रहे भूमि कटाव का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट हब क्षेत्र में करीब 800 मीटर लंबाई में बैगुल नदी से भारी कटाव सामने आया। यहां नदी ने हब में आरसीसी के निर्मित प्लेटफार्म को भी अपनी जद में ले लिया है। कैलाश नदी तुषार एक्सल कंपनी की दीवार से करीब दस मीटर दूर पहुंच गई है। नदी ने एल्डिको के एक पंपिंग सेट और बिजली के पांच पोल जद में ले लिए। कई पेड़ भी धराशायी हो गए हैं। करीब 1200 मीटर लंबाई में नदी से जमकर कटाव हो रहा है। इससे एल्डिको के पेयजल ओवरहेड टैंक और हैलीपेड को भी खतरा पैदा हो गया है। ओवरहेड टैंक से करीब नदी करीब 50 मीटर की दूरी पर बह रही है। अगर कटाव को नहीं रोका तो हैलीपेड भी नदी की जद में आ सकता है।