Sun. Nov 17th, 2024

रुद्रपुर कॉलेज में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में सोमवार को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण व व्याख्यान का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल से टीम ने आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। डॉ. प्रियंका त्यागी ने आपदा प्रबंधन से संबंधित उपकरणों का प्रयोग करने की जानकारी दी। डॉ. ओम प्रकाश ने कहा कि आपदा से निबटने की तैयारियां सबसे अधिक सुरक्षात्मक कार्य है। अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत ने अग्नि दुर्घटनाओं व उनसे बचाव से संबंधित जानकारी दी। वहां पर प्राचार्य डॉ. डीसी पंत, डॉ. ज्योति रौतेला, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. अंचलेश कुमार, डॉ. चंद्रपाल, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. रवि दुर्गापाल, डॉ. कमला बोरा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *