रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के पूरे
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की है, लेकिन विंडीज की टीम अभी भी 2-1 से आगे है। उसने शुरुआती दो मैच जीते थे। वेस्टइंडीज के 160 रन के लक्ष्य को भारत ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 44 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली। चार छक्के लगाने के साथ ही सूर्या एक खास क्लब में शामिल हो गए। सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इतने छक्के 51वें और 49वीं पारी में लगाए। वह सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के एविन लुईस हैं, जिन्होंने 42वीं पारी में ऐसा किया था। वहीं, सूर्यकुमार ने क्रिस गेल के बराबर 49वीं पारी में 100 छक्के पूरे किए