Sat. Nov 16th, 2024

रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार, टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के पूरे

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की है, लेकिन विंडीज की टीम अभी भी 2-1 से आगे है। उसने शुरुआती दो मैच जीते थे। वेस्टइंडीज के 160 रन के लक्ष्य को भारत ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 44 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली। चार छक्के लगाने के साथ ही सूर्या एक खास क्लब में शामिल हो गए।  सूर्यकुमार ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इतने छक्के 51वें और 49वीं पारी में लगाए। वह सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के एविन लुईस हैं, जिन्होंने 42वीं पारी में ऐसा किया था। वहीं, सूर्यकुमार ने क्रिस गेल के बराबर 49वीं पारी में 100 छक्के पूरे किए

सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के पूरे करने वाले ओवरऑल 14वें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर भारत के ही रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 148 मैचों की 140 पारियों में 182 छक्के लगाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 173 छक्के के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरॉन फिंच 125 छक्के के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के लिए रोहित के अलावा विराट ने भी 100 छक्के लगाए हैं। उनके नाम 115 टी20 मैचों में 117 छक्के हैं। इसके अलावा क्रिस गेल, पॉल स्टर्लिंग, इयॉन मॉर्गन, जोस बटलर, एविन लुईस, कॉलिन मुनरो, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर और डेविड वॉर्नर भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के लगा चुके हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच पारी 6s
रोहित शर्मा 148 140 182
मार्टिन गुप्टिल 122 118 173
एरॉन फिंच 103 103 125
क्रिस गेल 79 75 124
पॉल स्टर्लिंग 129 128 123
इयोन मॉर्गन 115 107 120
विराट कोहली 115 107 117
जोस बटलर 106 98 113
एविन लुईस 53 52 111
कॉलिन मुनरो 65 62 107
ग्लेन मैक्सवेल 98 90 106
डेविड मिलर 114 99 106
डेविड वॉर्नर 99 99 105
सूर्यकुमार यादव 51 49 101
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग ने 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। काइल मेयर्स ने 20 गेंदों में 25 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 14 गेंदों में 12 रन और निकलस पूरन ने 12 गेंदों में 20 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रोवमन पॉवेल ने 19 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली और वेस्टइंडीज को 150 के पार पहुंचाया। शिमरोन हेटमायर नौ रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से प्लेइंग-11 में वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।वेस्टइंडीज के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 34 रन तक अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल एक रन और शुभमन गिल छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 51 गेंदों में 87 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। सूर्या 83 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए। वहीं, तिलक 37 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 20 रन की नाबाद पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *