Sat. Nov 16th, 2024

FIFA Womens World Cup: कोलंबिया पहली बार क्वार्टर फाइनल में, अंतिम-8 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा फ्रांस

फ्रांस ने मंगलवार को सिडनी में महिला फुटबॉल विश्वकप के प्री-क्वार्टर फाइनल में मोरक्को को 4-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उसका सामना संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया से शनिवार को होगा। पूरे मैच में फ्रांस की पकड़ रही। ईजुयन ली सोमे (23वां और 70वां मिनट) ने फ्रांस के लिए सर्वाधिक दो गोल किए। उनके अलावा कदिदियातु दियानी (पांचवां मिनट) और केंजा डली (20वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।

क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया का सामना शनिवार को सिडनी में यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड की टीम से होगा। इंग्लैंड ने सोमवार को पेनाल्टी शूटआउट में नाइजीरिया को शिकस्त दी थी।

पहले हाफ में नहीं हुआ गोल
पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। दूसरे हाफ में गोल करने की शुरुआत कोलंबिया ने की। उस्मे ने 52वें मिनट में बॉक्स के अंदर अन्ना गुजमैन के पास पर शानदार गोल किया जिससे कोलंबिया मैच में 1-0 से आगे हो गया। इसके बाद कोलंबिया की किशोरी लिंडा कैसीडो को गोल करने के कुछ मौके मिले, लेकिन वह बढ़त दोगुनी नहीं कर पाईं। कोलंबिया ने अपनी इस बढ़त का बचाव करते हुए अगले दौर में जगह पक्की की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *