नव प्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कांडा (बागेश्वर)। राजकीय महाविद्यालय कांडा में नव प्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत, महाविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों से परिचय कराने के लिए कॅरिअर काउंसिलिंग एवं सांस्कृतिक समिति ने अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक ने किया। स्नातक तृतीय वर्ष की छात्राओं ने मां शारदा की वंदना की। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। नव प्रवेशी विद्यार्थियों का प्राचार्य और प्राध्यापकों से परिचय कराया गया। नव प्रवेशी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, एनएसएस, रोवर-रेंजर, रेडक्रास, खेल-कूद, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. सचिन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अंकिता पंत और लक्की माजिला ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. नगेंद्र पाल, डॉ. विनोद कुमार साह, नीतू खुल्बे, डॉ. नीलम सौन, डॉ. हेमलता आदि मौजूद थे