Sun. Nov 17th, 2024

साइबर शिक्षा और इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन

सिंघनीवाला स्थित शिवालिक कॉलेज में छात्रों के लिए साइबर शिक्षा और इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, कॉलेज के वाइस चेयरमैन अजय कुमार और निदेशक डॉ. प्रहलाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के सम्मान में एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज साइबर अपराध पूरी दुनिया के लिए चुनौती है। साइबर शिक्षा ही इसका एक मात्र समाधान है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर कुछ करने की ठान लें, तो वह कार्य निश्चित तौर पर पूर्ण कर लेती हैं। उन्होंने छात्रों से नौकरी के बजाय स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 निदेशक डॉ. प्रहलाद सिंह ने साइबर शिक्षा को साइबर अपराध से निपटने के लिए मुख्य जरूरत बताया। विठठ्ल भारद्वाज ने कहा कि फाउंडेशन दूसरी बार साइबर शिक्षा उत्तराखंड के शिवालिक कॉलेज में देने जा रही है। डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सीईओ विनायक गोडसे ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी में नौकरियों की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर डॉ. रवि किरन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *