विधायक ने 4.98 की पेयजल योजना का किया शिलान्यास
श्रीनगर। विकास खंड कीर्तिनगर की 13 ग्राम पंचायतों को अब शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। इसके लिए चार करोड़ 98 लाख 20 हजार रूपये की लगात से बनने वाली कोटेश्वर सिल्काखाल चुन्नीखाल पंपिंग योजना का गुरुवार को विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया है।
इस मौके पर देवप्रयाग क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि वाटर फिल्टर युक्त पंपिग योजना आगामी वर्ष 2024 मार्च तक बनकर तैयार होगी। जिससे क्षेत्र के 13 गांवों के हर घर को शुद्ध पानी मिलने से ग्रामीणों की वर्षो पुरानी पानी की समस्या दूर होगी। साथ ही शुद्ध पेयजल मिलने से स्वास्थ्य लाभ भी होगा। वहीं इससे पूर्व पंपिग योजना स्वीकृत होने पर क्षेत्रीय लोगों ने फूलमालाओं से विधाय का आभार प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुंवर, विकास मेहरा, पदमेंद्र पंवार, दुर्गा रावत, अमित मेवाड़, सते सिंह पटवाल, महेंद्र पंवार, विनोद रावत, रमेश पंवार व मनवर कठैत आदि मौजूद थे।