एसडीआरफ ने शिक्षकों को बताए आपदा से निपटने के तरीके
अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ की टीम ने शिक्षकों को आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया। वक्ताओं ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को टाला नहीं जा सकता लेकिन जागरूकता से इसके खतरों को कम जरूर किया जा सकता है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य जीजी गोस्वामी ने किया। एसडीआरएफ की टीम ने शिक्षकों को आपदा के दौरान प्रभावितों का प्राथमिक इलाज, उन्हें स्ट्रेचर पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने आदि के तरीके बताए। कहा कि जागरूकता से आपदा के दौरान कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए। इस दौरान शिक्षकों को आपदा के दौरान खोज के तरीके बताए गए। इस मौके पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के सलाहकार आरएस राणा, डॉ. पीसी पंत, गोपाल सिंह गैड़ा, एसडीआरएफ के आलोक वर्मा, टीका सिंह कार्की, रविंद्र भारद्वाज, डॉ. सरिता पांडे, महेंद्र सिंह भंडारी, दीपा जलाल आदि मौजूद रहे।