जापान को रोकना स्वीडन के लिए कड़ी चुनौती, स्पेन का सामना नीदरलैंड से
एक बार की विजेता जापान की टीम शुक्रवार को महिला फुटबाल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में स्वीडन से भिड़ेगी। हालांकि इस मैच में स्वीडन के सामने जापान को रोकने की कड़ी चुनौती रहेगी जिसका अभी तक टूर्नामेंट प्रदर्शन शानदार रहा है। जापान को इस टूर्नामेंट के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जो अभी तक हारा नहीं है। डन को अपने पहले खिताब का इंतजार है। वह 2003 में उप-विजेता रहा था, लेकिन वह इस बार अपने खिताब के सपने को पूरा करने की कोशिश करेगा। स्वीडन की कोशिश हिनाता ही नहीं पूरी जापानी टीम को गोल करने से रोकने की रहेगी। जापान की हिनाता मियाजावा इस टूर्नामेंट में पांच गोल कर चुकी हैं और उनसे क्वार्टर फाइनल में भी गोल की आस रहेगी। उन्होंने चार मैचों में गोल किए हैं। वह गोल्डन बूट की दौड़ में शामिल हैं। 2011 में जब जापान की टीम विजेता बनी थी तब होमारे सावा ने पांच गोल किए थे और 23 साल की हिनाता के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौका है। जापान का क्वार्टर फाइनल तक का सफर शानदार रहा है। टीम के खिलाफ इस बार टूर्नामेंट में एक बार ही गोल हुआ है और यह गोल नॉकआउट में नॉर्वे के खिलाफ 3-1 की जीत में हुआ था। जापान अभी तक टूर्नामेंट में कर 14 गोल दाग चुका है।
हमें अभी बहुत कुछ हासिल करना है। इस सफर तक पहुंचने में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। हम स्वीडन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। – फुतोशी इकेडा, कोच, जापान
जापान की टीम बहुत कुशल है। हमारा रक्षण टूर्नामेंट में अच्छा रहा है, लेकिन जापान के खिलाफ हमारे सामने एक और चुनौती रहेगी। – पीटर गेरहार्डसन, कोच, स्वीडन
स्पेन और नीदरलैंड होंगे आमने-सामने
स्पेन और नीदरलैंड शुक्रवार को यहां महिला फुटबाल विश्वकप के अन्य क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे। स्पेन पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है और यह उसका टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। स्पेनिश टीम खिताब को जीतने की कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उसे अभी तक के सफर में सिर्फ जापान से हार मिली है। वहीं, इस मैच के जीतने की दावेदार नीदरलैंड की टीम को माना जा रहा है। वह पिछले 2019 के विश्वकप का उप-विजेता है और इस बार खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगा।