Fri. May 2nd, 2025

नैतिकता, समर्पण की मानसिकता से आगे बढ़ें विद्यार्थी : प्रो. रावत

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नवागुंतक विद्यार्थियों के लिए आयोजित दीक्षारंभ-2023 में विश्वविद्यालय और परिसर में संचालित विभिन्न शैक्षणिक सुविधाओं, योजनाओं और पाठ्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि वन संरक्षक बिजूलाल टीआर ने किया।

कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा कि नव प्रवेशित विद्यार्थियों के नए वातावरण में समायोजित होने और सहज महसूस करने में मदद करने के उद्देश्य से दीक्षारंभ का आयोजन किया गया। वन संरक्षक बीजूलाल टीआर ने कहा कि विवि अनुदान आयोग की ओर से विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम की पहल की गई है। इस दौरान विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस मौके पर डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. एमएस मावड़ी, प्रो. इंदु पाठक, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. संजय टम्टा, प्रो. चंद्रकला रावत आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *