फिर खुला समर्थ पोर्टल, प्रवेश का एक और मौका
प्रदेश के महाविद्यालयों में चल रही प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जारी सरकारी आदेशों में तालमेल नहीं दिख रहा है। शासनादेश के मुताबिक, स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दस्तावेजों के सत्यापन की आखिरी तिथि 12 अगस्त और फीस जमा करने की आखिरी तिथि 14 अगस्त तय की गई है। वहीं दूसरी तरफ, उच्च शिक्षा विभाग ने आवेदन करने से वंचित छात्रों के लिए 12 अगस्त तक समर्थ पोर्टल को फिर खोल दिया है। ऐसे में नए प्रवेशार्थियों को निर्धारित तिथि तक प्रवेश कैसे मिलेंगे, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
कुमाऊं विवि, श्रीदेव सुमन विवि और सोबन सिंह जीना विवि से संबद्ध 333 महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए बृहस्पतिवार से समर्थ पोर्टल को तीन दिन के लिए फिर से खोला गया है। पहले ही दिन 1653 छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। 12 अगस्त को समर्थ पोर्टल बंद होने के बाद नए प्रवेशार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। 13 अगस्त को रविवार है। ऐसे में 14 अगस्त से ही महाविद्यालयों में दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुरू हो पाएगा। वहीं, एमबीपीजी कॉलेज में 14 और 16 अगस्त को लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में परीक्षा समय के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया हो सकेगी।
प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में 12 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन का आखिरी मौका और 14 अगस्त फीस जमा करने की आखिरी तारीख है। दस्तावेज सत्यापन के 12 घंटे बाद छात्र फोन पर सूचना मिले बिना भी फीस जमा कर सकते हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. सीडी सूंठा ने बताया कि शिक्षण सत्र को समय से संचालित करने के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। सभी छात्र निर्धारित तिथि तक फीस जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर लें। शासन के अग्रिम आदेशों का पालन किया जाएगा