महेंद्र और ममता ने जीती क्राॅस कंट्री
हल्द्वानी। 21वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय तैराकी और क्रास कंट्री प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी जवानों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया। महेंद्र सिंह बिष्ट और ममता खाती ने क्रास कंट्री जीती। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एडीजी अमित सिन्हा रहे। आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। काठगोदाम-चोरगलिया रोड पर हुई 10 किमी की पुरुष क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में 31वीं पीएसी के कांस्टेबल महेंद्र सिंह बिष्ट ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा 31वीं पीएसी रूद्रपुर के एपीसी लाल सिंह व तीसरा स्थान एसडीआरएफ के कांस्टेबल सुरेन्द्र गोस्वामी ने हासिल किया। आठ किमी महिला क्रांस कंट्री अल्मोड़ा की कांस्टेबल ममता खाती प्रथम, अल्मोड़ा की मंजू गोस्वामी द्वितीय और 31वीं पीएसी रुद्रपुर की कांस्टेबल मीना गोस्वामी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
तैराकी के 800 मीटर फ्री स्टाइल में आईआरबी द्वितीय के कांस्टेबल कन्हैया कुमार ने प्रथम, एसडीआरएफ के फायरमैन नितेश खेतवाल ने द्वितीय और तीसरा स्थान आईआरबी द्वितीय हरिद्वार के कांस्टेबल विनेश खेमान ने हासिल किया।
400 मीटर व्यक्तिगत में बागेश्वर के हेड कांस्टेबल जीवन गिरी प्रथम, हरिद्वार के गोताखोर मनोज बहुखंडी ने दूसरा और 31वीं पीएसी रुद्रपुर के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
100 मीटर बैक स्ट्रोक स्टाइल में प्रथम कांस्टेबल कन्हैया कुमार आईआरबी द्वितीय, द्वितीय हेड कांस्टेबल अनूप तोमर 40वीं पीएसी हरिद्वार, तृतीय कांस्टेबल शिवम सिंह एसडीआरएफ।
50 मीटर बटर फ्लाई स्टाइल में प्रथम एपीसी विनय सिंह चंपावत, द्वितीय हेकां राकेश दत्त जीआरपी, तृतीय हेड कांस्टेबल अनिल कुमार 31वीं पीएसी रूद्रपुर रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम हेड कांस्टेबल जीवन गिरी बागेश्वर, द्वितीय एपीसी ओम प्रकाश 40वीं पीएसी हरिद्वार व तृतीय कां पूरन भौयार्ल 46वीं पीएसी हरिद्वार रहे।
100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम गोताखोर मनोज बहुखंडी हरिद्वार, द्वितीय कास्टेबल नवीन सिंह एसडीआरएफ व तृतीय कांस्टेबल ओम दत्त आईआरबी द्वितीय हरिद्वार रहे। 4×100 मीटर रिले स्टाइल में प्रथम हेड कांस्टेबल अनूप तोमर, कांस्टेबल नितेश नौटियाल, हेड कांस्टेबल चन्द्रमोहन मनोड़ी, एपीसी मनेंद्र कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय एपीसी ओम प्रकाश 40वीं पीएसी हरिद्वार, तृतीय कांस्टेबल शिवम सिंह, कांस्टेबल प्रदीप मेहता, फायर मैन नितेश खेतवाल, कांस्टेबल नवीन सिंह एसडीआरएफ रहे। सभी विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए।