Sun. Nov 17th, 2024

रानीधारा में जलभराव की समस्या को गंभीरता से करें ठीक : डीएम

अल्मोड़ा। रानीधारा क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों की घरों में मिट्टी और पानी घुसने की शिकायत पर डीएम विनीत तोमर ने क्षेत्र में चल रहे सीवेज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान किसी घर में मलबा या पानी घुसना गंभीर लापरवाही है। इससे नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने कार्यदायी संस्था जल निगम को जल्द इसे रोकने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखना होगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि नगर में ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, इसके लिए गंभीरता से प्रयास होंगे। इस दौरान उनके साथ पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नगरपालिका ईओ भरत त्रिपाठी, तहसीलदार दिलीप सिंह, लोनिवि ईई इंद्रजीत बोस आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *