वर्ल्ड कप टीम चयन पर कप्तान रोहित का प्लेयर्स को कड़ा संदेश, दबाव में करना होगा बेहतर प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए प्लेयर्स को कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें दबाव में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाना होगा. मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया को 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना है, जिसको लेकर टीम का एलान होना है. इस समय भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता मध्यक्रम के बल्लेबाजों का बेहतर प्रदर्शन ना कर पाना है. ऐसे में एशिया कप में टीम के पास इस समस्या को दूर करने का बेहतर मौका होगा.
लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद से मध्यक्रम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके हैं. इसी को लेकर रोहित ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का टीम में चयन उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
रोहित ने कहा कि पिछले 4 से 5 सालों में हमारे खिलाड़ी जिस तेजी के साथ चोटिल हुए उससे टीम को काफी झटका लगा है. जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है और उपलब्ध नहीं होता तो आप अलग-अलग प्लेयर्स के साथ कई अलग चीजें ट्राई करते हैं.
अपने बयान में रोहित ने आगे कहा कि हमारे सामने इस समय काफी सारे सवाल हैं जिनका जवाब हमें खोजना है और वह भी एशिया कप में. मैं कुछ खिलाड़ियों को दबाव में खेलते हुए देखना चाहता हूं कि वह बेहतर टीमों के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. काफी सारे विकल्प मौजूद होने से आपके लिए आसानी होती है ना कि सिर्फ 1 या 2. मुझे लगता है कि राहुल और अय्यर तय समय पर फिट हो जायेंगे जो हमारे लिए पहले सबसे महत्वपूर्ण बात है.
सुरेश रैना ने लगाया था आखिरी बार वर्ल्ड कप में भारत के लिए मध्यक्रम में शतक
टीम इंडिया के लिए पिछले 2 वनडे वर्ल्ड कप में टॉप-3 बल्लेबाजों का ही दबदबा देखने को मिला है. इसमें दोनों वर्ल्ड कप मिलाकर टीम इंडिया की तरफ से कुल 12 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं. इसमें मध्यक्रम में सिर्फ 1 शतक देखने को मिला है जो पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना के बल्ले से आया था. जिन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है हालांकि उसके बाद 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किया जा सकता है.