229 खिलाड़ियों ने छात्रवृत्ति के लिए बहाया पसीना
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के जिला स्तरीय चयन ट्रायल में 12-13 और 13-14 वर्ष के 229 खिलाड़ियों ने छात्रवृत्ति के लिए पसीना बहाया। चयन ट्रायल का शुभारंभ जिला खेल समन्वयक माध्यमिक विक्रम सिंह दिगारी ने किया।
बृहस्पतिवार को स्टेडियम में जिला स्तरीय ट्रायल के तीसरे दिन आठ विकासखंड, तीन नगरपालिकाओं के 114 बालक और 115 बालिकाओं के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि चयन ट्रायल में प्रदर्शन और वरीयता के आधार पर 12 से 13 वर्ष के 50 बालक- बालिकाओं और 13 से 14 वर्ष में 50 बालक-बालिकाओं का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पूर्व में नौ अगस्त को 10-11, 11-12 वर्ष के बालक-बालिकाओं के चयन ट्रायल लिए गए थे।
ट्रायल में कई प्रतिभागियों के बराबर अंक और मौसम खराब होने के कारण वरीयता निर्धारण के लिए चयन ट्रायल नहीं कराए जा सके थे। ऐसे प्रतिभागियों के वरीयता निर्धारण के लिए अंतिम चयन ट्रायल 12 अगस्त शनिवार को सुबह नौ बजे से स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। चयन ट्रायल में डॉ. निहाल अख्तर, प्रतिनिधि जिला खेल समन्वयक बेसिक हरीश पंत, भूपेंद्र सिंह चौहान, अर्जुन कुमार, किशोर शाह, गौरव पंत, इंद्रजीत सिंह सामंत, दिनेश ओझा, जीवन सिंह खोलिया, गंभीर, चंद्र मोहन आदि ने सहयोग किया।