इमरजेंसी में बनेगा स्टाफ का स्टेशन, जेआर और इंटर्न रहेंगे मौजूद
दून अस्पताल में शुक्रवार को हॉस्पिटल काउंसिल की मीटिंग हुई। इस दौरान सभी विभाग के एचओडी, डॉक्टर और कंसल्टेंट ने एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल के सामने अपने विभाग की समस्याओं को रखा। इसमें निर्देश दिए गए कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को प्राथमिकता से इलाज दें। इसके लिए इमरजेंसी में सभी विभाग के जेआर और इंटर्न मौजूद रहेंगे। इमरजेंसी में स्टाफ स्टेशन बनाने के साथ ही इमरजेंसी का स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा।