Sun. Nov 17th, 2024

कुमाऊं विवि के एक लाख छात्र अब ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे शिकायत

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में अध्ययन कर रहे लगभग एक लाख विद्यार्थी अब ऑनलाइन माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। छह दिन में उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने ग्रीवेंस रिड्रेसल पोर्टल लांच किया है। इसमें न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि शिक्षक, कर्मचारी और संबद्ध संस्थान भी अपनी समस्याएं व शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। शुक्रवार को ई-समाधान ग्रीवेंस रिड्रेसल पोर्टल को लांच करते हुए प्रो. रावत ने बताया कि कुमाऊं विवि की वेबसाइट www.kunainital.ac.in में ग्रीवांस के विकल्प में रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद ई-मेल व मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉग-इन करना शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विद्यार्थी की ओर से की गई शिकायत जिस विभाग से संबंधित होगी वह उसी विभाग को स्थानांतरित कर दी जाएगी। शिकायतकर्ता अपनी समस्या के स्टेटस के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। विवि के ईआरपी सेल के प्रभारी केके पांडेय ने बताया कि पोर्टल में अन्य फीचर्स को जोड़ा जा रहा है जिससे यह बहुउपयोगी साबित हो सके। यहां वित्त नियंत्रक अनिता आर्य, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. संजय पंत, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. अमित जोशी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. महेंद्र राणा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *