छात्र-छात्राएं स्नातक स्तर पर एनसीसी व एनएसएस ले सकेंगे
कर्णप्रयाग। पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में बीए/बीकाम/बीएससी के छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने किया। प्राचार्य ने बताया की नई शिक्षा नीति के तहत वर्तमान समय में प्रवेश हो रहे हैं। स्नातक स्तर पर प्रवेश वाले छात्र एंव छात्राएं एनएसएस एवं एनसीसी भी ले सकते हैं। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम की जानकारी डॉ. हरीश बहुगुणा ने छात्र-छात्राओं को दी। मौके पर डॉ. एमएस कंडारी, डॉ. इंद्रंश पांडेय, डॉ. रूपेश श्रीवास्तव, डॉ. वाईसी नैनवाल, डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. कविता पाठक, डॉ. शीतल देशवाल, डॉ. चंद्रावती टम्टा, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल आदि रहे।