Sat. Nov 16th, 2024

विश्वकप में वापसी मुश्किल लक्ष्य’, चोटिल केन विलियम्सन ने फिटनेस को लेकर दिया अपडेट

केन विलियम्सन ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में उनके खेलने की संभावनाए काफी कम हैं। न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज सर्जरी से अब भी उबरने की प्रक्रिया में चल रहा है। विलियम्सन के घुटने के ‘एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट’ (एसीएल) की इस साल अप्रैल में सर्जरी हुई थी। उन्हें आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी। विलियम्सन ने कहा, ”विश्वकप में खेलना हमेशा ही विशेष होता है। इसे (चोट को) ठीक होने में कितना समय लगेगा या मैं किस दिन वापसी करूंगा, यह इस समय बस अटकलबाजी ही है। हां, निश्चित रूप से संभावना काफी कम है लेकिन फिर यह लक्ष्य काफी मुश्किल है। पर विश्वकप जैसा टूर्नामेंट हमेशा आपको प्रेरित करता है।”

इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे विलियम्सन
33 साल के विलियम्सन इंग्लैंड में न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ जाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम अगस्त और सितंबर के बीच होने वाले इस दौरे पर चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। जहां तक विश्व कप की बात है तो न्यूजीलैंड की टीम पांच अक्तूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। विश्व कप का यह उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच ही 2019 में विश्व कप का फाइनल खेला गया था। तब इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *