Sun. Nov 17th, 2024

इमरजेंसी में बनेगा स्टाफ का स्टेशन, जेआर और इंटर्न रहेंगे मौजूद

दून अस्पताल में शुक्रवार को हॉस्पिटल काउंसिल की मीटिंग हुई। इस दौरान सभी विभाग के एचओडी, डॉक्टर और कंसल्टेंट ने एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल के सामने अपने विभाग की समस्याओं को रखा। इसमें निर्देश दिए गए कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को प्राथमिकता से इलाज दें। इसके लिए इमरजेंसी में सभी विभाग के जेआर और इंटर्न मौजूद रहेंगे। इमरजेंसी में स्टाफ स्टेशन बनाने के साथ ही इमरजेंसी का स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा।

डॉ. अनुराग ने बताया, स्टेशन पर गायनी, ऑर्थो, बाल रोग विभाग, मेडिसिन और सर्जरी के जेआर और इंटर्न मौजूद रहेंगे। इस दौरान कहा गया कि सभी विभागों के एचओडी इस बात पर ध्यान दें कि जिस डॉक्टर की ड्यूटी इमरजेंसी में लगी हो वह मौके पर मौजूद रहें। ड्यूटी के समय डॉक्टर एप्रेन जरूर पहनें।

बच्चों के लिए बढ़ेंगे 23 बेड

डॉ. अनुराग ने बताया, अस्पताल में डेंगू के लिए 30 बेड का वार्ड पहले से चल रहा था, अब 30 बेड और बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल की पुरानी एमआरआई बिल्डिंग में बने वार्ड में बच्चों के लिए भी 23 बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। एक दो दिन में वार्ड शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *